डॉ0 मयंक अग्रवाल बने संस्कार भारती मेरठ महानगर के अध्यक्ष, डॉ0 दिशा दिनेश महामंत्री


 संवाददाता–फेमस इण्डिया मे

मेरठ संस्कार भारती मेरठ प्रांत की कार्यकारणी बैठक में डॉ0 मयंक अग्रवाल को अध्यक्ष व डॉ0 दिशा दिनेश को महामंत्री पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गयी है।


 
संस्कार भारती मेरठ प्रांत की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक एवं साधारण सभा में गतवर्ष हुई बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन व आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। सभा में मेरठ प्रांत के अध्यक्ष प्रो0 वागीश दिनकर व महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा द्वारा डॉ0 मयंक अग्रवाल को संस्कार भारती मेरठ महानगर का अध्यक्ष और डा0 दिशा दिनेश को महामंत्री बनाने की घोषणा की गयी। साथ ही प्रिंस अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। 


अध्यक्ष डॉ0 मयंक अग्रवाल ने कहा कि नवगठित कार्यकारणी, संस्कार भारती के संकल्प, उद्देश्य और विचारों के साथ कार्य करेगी। शील वर्द्धन, सुधाकर आशावादी, राकेश जैन, तरुण तोमर, हरीश ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। सभा में संस्कार भारती राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बांके लाल, पश्चिमी क्षेत्र प्रमुख देवेन्द्र रावत, क्षेत्र संगठन मंत्री विजय जी की विशेष उपस्थिति रही ।


Popular posts from this blog

नहाती महिला का अश्लील वीडियो बनाया, बेटे की हत्या की धमकी देकर रौंदी अस्मत

लालकुर्ती बाजार में हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, ठेकेदार तोता और लालू ने लगवाई अवैध पैठ

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया आयोजित