उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया आयोजित


 संवाददाता–फेमस इण्डिया 

मेरठ उत्तर प्रदेश के सफाई मजदूर संघ उत्तर प्रदेश का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन प्रदेश कार्य समिति की बैठक रोडवेज बस अड्डे के सामने चेंबर ऑफ कॉमर्स मेरठ पर आयोजित की गई। अध्यक्ष विनेश मनोठिया के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी रविंद्र वेद के द्वारा की गई। 


इसमें कर्मचारियों ने अपनी प्रमुख मांगे रखी जिसके लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है। सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों ने ठेका प्रथा समाप्त करने के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है उनका कहना है कि संविदा कर्मचारियों की आउटसोर्स पैनल वेतन वृद्धि होना जरूरी है उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत भी किया।

कार्यकर्ता सम्मेलन में पूरे प्रदेश से सफाई मजदूर संघ के कर्मचारी पहुंचे और सभी ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किए। सैकड़ो की संख्या में कार्यक्रम में सफाई मजदूर संघ के कर्मचारी भी मौजूद रहे जिसमें उन्होंने ज्वलंत समस्याओं और मुद्दों पर विचार रखते हुए जल्द से जल्द अपनी समस्याओं के निस्तारण करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। उनका कहना था की सफाई मजदूर संघ के कर्मचारियों की अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो वह आंदोलन भी कर सकते हैं। 

कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों में विनेश मनोठिया,कृष्ण गोपाल वेद,सुरेश रिछपाल,राजकुमार सिद्धार्थ, अजय खलीफा,अमित बेनीवाल, प्रमोद चौधरी,सुभाष पर्चा,मिथुन पर्चा,राजेंद्र टॉक,विनोद मेहरोल आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

नहाती महिला का अश्लील वीडियो बनाया, बेटे की हत्या की धमकी देकर रौंदी अस्मत

लालकुर्ती बाजार में हाईकोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, ठेकेदार तोता और लालू ने लगवाई अवैध पैठ