वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे पर लगाया गया निशुल्क शिविर, मरीजों ने कराया इलाज
संवाददाता–फेमस इण्डिया
मेरठ में वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर जैन फिजियोथैरेपी सेंटर पर निशुल्क फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मरीजों ने फिजियोथैरेपी करा अपना इलाज कराया।
डॉ आकाश जैन ने शिविर में आए मरीजों को हड्डियों से संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी उनका कहना था कि आज की दिनचर्या के हिसाब से सबसे ज्यादा पीठ में दर्द और सर्वाइकल जैसी बीमारियां पनप रही है जिस कारण मरीज काफी परेशान हो जाते हैं उन्होंने मरीजों को फिजियोथेरेपी के माध्यम से किस तरह से बीमारी से बचा जा सकता है उसके बारे में भी जानकारी दी।
फिजियोथैरेपी कैंप में पहुंची डाइटिशियन डॉ साक्षी सिंह ने भी मरीज को हेल्दी रहने के टिप्स दिए उनका कहना था कि मरीजों को अपनी दिनचर्या में कैसा खाना खाना चाहिए और हेल्दी रहने के लिए क्या-क्या करना चाहिए तमाम बातों पर प्रकाश डाला। साक्षी सिंह का कहना था कि हल्दी रहने के लिए हमें हेल्दी फूड ही खाना चाहिए वह हमें हर बीमारी से बचाता है।
वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के अवसर पर तमाम चिकित्सकों ने केक काटकर सेलिब्रेशन भी किया। इस अवसर पर डॉ आकाश जैन, डॉ ओ एन सैनी, डॉ अनूप जुआल, डॉ गौरव अग्रवाल, डॉ मनीषा, डॉ साक्षी सिंह, साहिल, जफिरा, मुकुल आदि शामिल रहे।