तथाकथित पत्रकार के खिलाफ कप्तान से की शिकायत, झूठे मुकदमे और अवैध वसूली करने का पीड़िता ने लगाया आरोप
संवाददाता–फेमस इण्डिया
मेरठ– देहली गेट थाना क्षेत्र के एक परिवार ने एसएसपी से मिलकर एक तथाकथित पत्रकार की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पत्रकार झूठी शिकायत कर फर्जी मुकदमे लिखवा कर अपने जाल में फसाता है और फिर अवैध रुपए की वसूली करता है। पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
देहली गेट थाना क्षेत्र अंगूर वाली मस्जिद का रहने वाला एक परिवार एसएसपी ऑफिस पर पहुंचा परिवार का आरोप था कि शास्त्री नगर का रहने वाला एक तथाकथित पत्रकार उनकी झूठी शिकायत कर उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ दिन पूर्व पत्रकार ने उनकी झूठी शिकायत की थी जिसके चलते पुलिस काफी समय से उन्हें परेशान कर रही है जब पत्रकार से उन्होंने मामले में बात की तो पत्रकार ने उनसे पैसे की डिमांड कर डाली। पीड़ित परिवार ने एसएसपी शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तथाकथित पत्रकार इससे पहले भी प्रतिष्ठित चैनल के नाम पर कई लोगों से ठगी कर चुका है। देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल मैं नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका जिसका मुकदमा भी न्यालय में विचाराधीन है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर तथाकथित पत्रकार के खिलाफ पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर ही इस तथाकथित पत्रकार पर पैसे लेने का आरोप लगाया था, लेकिन फिर भी ऐसे लोगो पर आधिकारी क्यों मेहरबान है यह भी एक बड़ा सवाल है ।